श्री बागेश्वर धाम पर कुछ असामाजिक तत्व अवैधानिक व जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होकर धाम में निवास कर व्यवस्थाओं को बिगाड़कर माहौल खराब कर रहे थे

विगत कई दिनों से श्री बागेश्वर धाम पर कुछ असामाजिक तत्व अवैधानिक व जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होकर धाम में निवास कर व्यवस्थाओं को बिगाड़कर माहौल खराब कर रहे थे। जिनकी मौखिक रूप से कई शिकायतें प्राप्त हुई, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी बागेश्वर धाम व श्री बागेश्वर जन सेवा समिति द्वारा ढाबा, होटल संचालक व होम स्टे संचालकों आदि से जानकारी एकत्र करने पर पाया कि कुछ फूल-माला विक्रय व सामग्री विक्रय करने वाली माताएं, जो कि अपने परिवार व पहचान को छुपाकर धाम पर निवास कर रही थीं।
इन्हें चिन्हित कर पुलिस चौकी एवं पुलिस थाना बल व श्री बागेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने इन सभी अवांछित व्यक्तियों को समझाइश देकर, सभी की फोटो व पहचान पत्र की प्रति लेकर यह आग्रह किया कि उनके धाम पर अनावश्यक रूप से रुकने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं व धाम की व्यवस्थाओं को क्षति न पहुंचे ऐसी सूचना दी गई।
कुछ लोगों ने सहमति से घर जाने व किराया न होने की जानकारी दी, जिससे समिति सदस्यों ने उनको घर तक जाने हेतु किराया देकर, उनके घर पर सूचना देकर समिति सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड तक छोड़ा गया।
सर्व-सूचनार्थ यह सूचना जारी की जाती है कि धाम पर आने वाले श्रद्धालु सावधान रहें व धाम पर पहचान छुपाकर रहने वाले लोग जो धाम पर अमर्यादित तरीके से अवैध कृत्यों में शामिल हैं उनके लिए भी यह विज्ञप्ति सूचनार्थ व अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु है। अन्यथा, श्री बागेश्वर जन सेवा समिति इन व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उनके विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही संस्थित करने के लिए स्वतंत्र रहेगी।
What's Your Reaction?






