कोलार में चाय की दुकान पर कत्ल! शुभम यादव 23 साल के युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट*

BIG BREAKING*
*कोलार में चाय की दुकान पर कत्ल! शुभम यादव 23 साल के युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट*
भोपाल के कोलार क्षेत्र स्थित नुक्कड़ चाय की दुकान, बंजारी में खून से सनी रात मार्ग 72 की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
23 वर्षीय युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई, और आरोपी कोई और नहीं, शुभम यादव निकला।
घटना 27 जुलाई रात 11 बजे से 28 जुलाई सुबह 4:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस कार्रवाई जारी है, इलाका दहशत
What's Your Reaction?






