अवैध शराव तस्करी के मामले में फरार चल रहा 10 हजार का ईनामी आरोपी को थाना कमला नगर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

अवैध शराव तस्करी के मामले में फरार चल रहा 10 हजार का ईनामी आरोपी को थाना कमला नगर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार //*
*// भोपाल के दीगर थाने कोलार , टी.टी. नगर एवं अन्य थानों में थी आरोपी की तलास //*
*भोपाल जिले के एक दर्जन थानों में दर्ज है आरोपी के विरूध 50 से ज्यादा मामले*
घटना का विवरण- दिनांक 14/03/25 को सुभम सरदार व कल्लू अनस के यहां अवैध शराव वेचने की सूचना थाना कमला नगर पुलिस द्वारा आरोपीगणो के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही में 76.86 लीटर ,कीमती 35,000 रुपये का माल मशरूका बरामद हुआ था जिनके विरूध थाने में अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कायम कर कर विवेचना मे लिया गया था आरोपी सुभम सरदार घटना दिंनाक से फरार चल रहा था आरोपी के द्वारा फरारी के दोरान थाना कोलार रोड में भी मारपीट व तलवार वाजी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसे पकडने के लिये थाना कोलार रोड, थाना टीटी नगर एवं थाना कमला नगर की टीम लगातार दविश दे रही थी आरोपी का माननीय न्यायालय से फरारी में गिरफतारी वारंट जारी किया गया था ।
अपराधों की रोकथाम एवं आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फरार ओरापियों को गिरफ्तार करनें हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 भोपाल श्री शशांक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अंकिता खातरकर टी.टी. नगर संभाग के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर निरीक्षक निरूपा पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।
दिनांक- 08/08/2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आपके थाने के मामले में फरार आरोपी व वारंटी शुभम सरदार संजय काम्प्लेक्स के पास के पास खड़ा है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखविर द्वारा वताये स्थान पर जाकर देखा वताये हुलिये का व्यक्ति उक्त स्थान पर अपना भेष वदल कर सिर मुडवाकर खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर अपना
नाम आरोपी - शुभम सरदार पिता श्री उत्तम सरदार उम्र-28 वर्ष निवासी-मकान नंबर 62 अंबेडकर नगर थाना कमला नगर भोपाल ,
What's Your Reaction?






