छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर मतगणना शुरू

Dec 3, 2023 - 13:44
 0  95
छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर मतगणना शुरू

छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सभी 33जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे शुरू हो गई।मतगणना हाल में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई है,इसके 30 मिनट बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम में दर्ज वोट की गणना शुरू की जायेंगी।ईवीएम में दर्ज मतों की प्रत्येक चरण में 14 टेबल पर गणना होगी।छह विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया,कवर्धा,सारंगढ़,बिलाई गढ़,कसडोल एवं भरतपुर-सोनहत में 21 टेबलों पर गणना की अनुमति प्रदान की गई है।

राज्य की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 90 रिटर्निंग अधिकारी 416 सहायक रिटर्निंग अधिकारी,4596 गणनाकर्मी एवं 1698 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है।इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 काउटिंग आब्जर्वर नियुक्त किए गए है।मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है,जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्रों की जांच के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा हैं।पहले और बाहरी स्तर पर राज्य पुलिस तथा भीतरी स्तर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात किए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319