सीरिया में बारुदी सुरंग फटने से सात सैनिकों की मौत
सीरिया में बारुदी सुरंग फटने से सात सैनिकों की मौत

दमिश्क, सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में गुरुवार को एक सैन्य बस में बारूदी सुरंग फटने से सात सैनिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने यह जानकारी दी है।
शाम एफएम रेडियो ने कहा कि बारूदी सुरंग ने सैन्य बस को उड़ा दिया। बस आमतौर पर होम्स के पलमायरा शहर के पास टी-3 तेल क्षेत्र के पास सैनिकों को उनके कार्यस्थल के अंदर और बाहर लेकर जाती है।
रिपोर्ट में अधिक विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन पिछले इसी तरह के हमले मुख्य रूप से होम्स के पूर्व में सुदूर रेगिस्तानी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के द्वारा किए गए थे।
What's Your Reaction?






