बदमाश बेखोफ नजर आ रहे हैं घर के बाहर खड़े युवक की ली जान भानपुर चौराहे के समीप की घटना

Jun 29, 2025 - 16:37
 0  1109
बदमाश बेखोफ नजर आ रहे हैं घर के बाहर खड़े युवक की ली जान भानपुर चौराहे के समीप की घटना
बदमाश बेखोफ नजर आ रहे हैं घर के बाहर खड़े युवक की ली जान भानपुर चौराहे के समीप की घटना

छोला थाना ब्रेकिंग

बदमाश बेखोफ नजर आ रहे हैं घर के बाहर खड़े युवक की ली जान भानपुर चौराहे के समीप की घटना 

थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उस पते में रहता हूँ। भानपुर में में मुर्गे की दुकान चलाता है। दिनांक 29/06/25 के रात्रि करीब 01/15 बजे की बात है में अपने घर पर था कि उसी समय घर के नीचे कुछ लोग बहुत जोर-जोर से चिला- चिल्लाकर मेरे भाई राजा खटीक को गंदी गंदी गालिया दे रहे थे तो चिल्लाचोंट की आवाज सुनकर मैने बाहर आकर देखा तो घर के नीचे नसीम पिता बजे खां बऔर वसीम शुजालपुरी अपने अन्य साथियों के साथ घर के नीचे हाथ में लिये पिस्टल लहराकर बहुत जोर-जोर से चिल्ला रहे थे कि मां का लोड़ा राजा खटीक कहां है आज उस मादरचोद को गोली मारकर खत्म कर देंगे तथा नसीम पिता बन्ने वा ने हाथ में लिये पिस्टल से एक गोली घर की तरफ फायर की और मेरे घर से चले गये थे फिर मैंने अपने बड़े भाई राजा खटीक को फोन से बताया कि नसीम और वसीम अपने अन्य साथियों के साथ घर के नीचे आये थे और गंदी गालियां दे रहे थे और तुम्हारा पूछ रहे थे व गोली भी चलाई हैं तो राजा खटीक और अमित भोले निवासी ऐशबाग दोनों आये तो में अपने भाई राजा खटीक को नसीम व वसीम के बारे में बता रहा था तभी नसीम व बसीम गंदी गंदी गालियां बकते हुये मो०सा0 से आये और आते ही नसीम ने पिस्टल से जान से मारने की नियत से राजा के उपर फायर किया तो राजा खटीक पीछे हट गया फिर नसीम ने दोबारा से जान से मारने की नियत से अमित भोले के उपर गोली चलाई जो अमित भोले के पैर में लगी और खून निकलने लगा और अमित भोले वही गिर गया फिर नहीम ने फिर से उत्सी पिस्टल से अमित भोले के सिर में गोली मारी जिससे सिर में गोली लगी और खून निकलने लगा उसके बाद नसीम ने राजा खटीक के उपर एक फायर और किया लेकिन राजा खटीक को नहीं लगा उसके बाद दोनों मो० सा0 से भाग गये उसी समय मौके पर लक्की और अमन शर्मा भी भाग गये वे फिर राजा खटीक अमन, लक्की और में अमित को मो०सा0 से लेकर पीपुल्स अस्पताल गये जहां पर डाक्टर बैंक कर रहे थे तभी राजा घटीक अमन व लड्की अमित को ईलाज कराने के लिये हमीदिया अस्पताल ले गये जहां पर उसे डॉक्टर द्वारा उसे अमित भोले मृत्यु घोषित कर दिया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319