आनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर फरियादी से 70,500/-रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 आरोपियो को सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा किया गिरफ्तार

Feb 15, 2024 - 19:08
 0  181
आनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर फरियादी से 70,500/-रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 आरोपियो को सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम, भोपाल 

*आनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर फरियादी से 70,500/-रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 आरोपियो को सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा किया गिरफ्तार।*

 आरोपी आनलाइन गाडी खरीदने वाले ग्राहको की करते है तलाश। 

 आरोपी आनलाइन गाडी की फोटो सर्च कर खरीदने वाले लोगो के वाट्सअप पर भेजते है।

 आरोपी खरीदार से पैसे लेेने के बाद मोबाइल नंबर कर लेते है बंद।

 आरोपी पूर्व में भी कारित कर चुके है सायबर संबंधी अपराध।

 पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशानिर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा आॅनलाइन गाडी बेचने के नाम पर फरियादी के साथ 70,500/-रूपये की धोखाधडी करने वाले मुख्य आरोपी सहित 02 आरोपीगणो को भोपाल से किया गिरफ्तार।

   

*घटनाक्रम-* दिनांक 29 अगस्त 2022 को फरियादी शैलेष जैन निवासी नेहरू नगर भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि फरियादी के द्वारा एक्टिवा गडी खरीदने के के लिये आॅनलाइ गूगल पर सर्च किया एवं परिचितो को भी बताया तब दिनांक 27.08.2022 को मोबाइल नंबर 7489350573 से फोन आया और बोला कि मेरे परिचित इन्दौर शिफ्ट हो रहे है और वह अपनी एक्टिवा गाडी बेच रहे है। उसके बाद उसने वाट्सअप पर एक्टिवा की फोटो भेजी और गाडी लगभग 72000/-रूपये की बतायी। उसके बाद फरियादी के द्वारा क्यूआर कोड पर 06 बार में कुल 70500/-रूपये आॅनलाइन भुगतान किया गया। पैसे लेेने के बाद आरोपी के द्वारा गाडी देने से मना कर दिया और मोबाइल नंबर बंद कर लिया। इस प्रकार फरियादी के साथ 70,500/-रूपये की धोखाधडी की गई। शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर अपराध क्रमांक 148/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

*तरीका वारदातः-* आरोपी आॅनलाइन गूगल सर्च के माध्यम से गाडी खरीदने वाले लोगो के बारे में जानकारी प्राप्त कर मोबाइल नंबर प्राप्त करता है और खरीदार की आवश्यकता के अनुसार गाडी बेचने की बात करता है। जब गाडी की डील फायनल हो जाती है, तब गाडी देने के पूर्व संपूर्ण राशि आॅनलाइन देने की बात करता है। पैसे लने के बाद लोगो को गाडी देने से मना कर देता है एवं मोबाइल नंबर बंद कर लेता है। खाते में पैसा आने के बाद तुरन्त खाते से नगद निकाल लेते है। आरोपी अमित गाॅधी पूर्व में सायबर संबंधी अपराध में सायबर जोन ग्वालियर में गिरफ्तार हो कर चुका है।

*पुलिस कार्यवाहीः-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकि एनालीसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अपराध कारित करने में उपयोग किये गये काॅलिंग मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता के वास्तविक उपयोगकर्ताओं की जानकारी प्राप्त की गई। जो बार-बार अपनी लोकेशन परिवर्तित कर रहे थे। तकनीकि जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी अमित गाॅधी सहित 02 आरोपीगणों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन एवं 02 सिम कार्ड को जप्त किया गया है। 

 

 *पुलिस टीमः-* उनि रमन शर्मा, सउनि पी. चिन्नाराव, प्र.आर. 7008 तेजराम सेन, आर. 1344 हरीश पटेल, आर. 4021 प्रताप सिंह, आर. 919 सुमित समद, म.आर. 3657 पूजा सिंह।

*-ःनाम आरोपीगणः-*स.क्र. नाम आरोपी शिक्षा जाहिरा व्यवसाय अपराध में संलिप्पता।

1 अमित गाॅधी निवासी बंजारी हाउसिंग सोसायटी कोलार रोड भोपाल 5वीं टेक्सी चलाना एवं सायबर धोखाधडी करना

 आॅनलाइन गाडी खारीदने वाले के नंबर सर्च कर संपर्क कर धोखाधडी करना

2 लालमणि घिमिरे निवासी बंजारी हाउसिंग सोसायटी कोलार रोड भोपाल 8वीं रेस्टोरेण्ट पर वेटर का काम फर्जी खाते खुलवाकर पैसे आने पर नगद निकाल कर अमित गाॅधी को देना।   नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर  

         9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319