मध्यप्रदेश हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का राज्य इकाई चुनाव सम्पन्न

मध्यप्रदेश
। मध्यप्रदेश हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का राज्य इकाई चुनाव सम्पन्न
संरक्षक एवं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हौसला प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन हुआ चुनाव
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जबलपुर स्थित पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में मध्यप्रदेश हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का राज्य इकाई चुनाव बड़े उत्साह और संवैधानिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ । इस चुनाव का संचालन संगठन के संरक्षक एवं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हौसला प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एक राज्य सचिव मनीष राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है, जो देशभर में अनुशासन, सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्यरत है। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन मध्यप्रदेश में बड़े विस्तार की तैयारी कर रहा है, पूर्व न्यायाधीश एच. पी. सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि स्काउट एंड गाइड केवल एक संगठन नहीं बल्कि एक अनुशासन है।
राज्य अध्यक्ष पूर्व आईएस वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका पालन पूरी निष्ठा से करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को स्काउट्स और गाइड्स की गतिविधियों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाए। बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?






