इंदौर शहर के MTH हॉस्पिटल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म

Jul 23, 2025 - 23:58
 0  37
इंदौर शहर के MTH हॉस्पिटल में  सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म

इंदौर शहर के MTH हॉस्पिटल में 

सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म 

एमटीएच अस्पताल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है ।इन ट्विन्स बच्चों का जन्म ऑपरेशन द्वारा हुआ है । यह 22 वर्षीय , रुसा पति वीर सिंह भिलाला,स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ प्रो निलेश दलाल की यूनिट में इमरजेंसी में भर्ती हुई थी। 

जिसकी प्रेग्नेंसी अत्यंत जटिल थी ।

महिला को लेबर दर्द के दौरान इमरजेंसी अवस्था में भर्ती किया गया था ।सीजीरियन डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला का ऑपरेशन डॉ नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में एमटीएच हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगभग हर माह गर्भ की जांच करने वाले डॉक्टर्स या अन्य स्टाफ को इस सिर जुड़े जुड़वा बच्चे का पता कैसे नही चला। नवजात शिशु को अभी एमटीएच कि सीएनसीयू में शिशु रोग विभाग में रखा गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319