लोकसभा में हंगामे के बीच आचार समिति की रिपोर्ट पेश, कार्यवाही स्थगित

Dec 8, 2023 - 19:13
 0  49
लोकसभा में हंगामे के बीच आचार समिति की रिपोर्ट पेश, कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट आज सदन के पटल पर पेश कर दी गयी। हालांकि हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन जैसे ही समवेत हुआ, पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के लिए नाम पुकारना शुरू किया वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना ठाकरे गुट एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्य खड़े होकर नारेबाजी करने लगे -भारत की बेटी का अपमान बंद करो, नारी पर आक्रमण बंद करो, मोदी सरकार हाय हाय।

इसी बीच आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सदन के पटल पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा, “मैं आचार समिति का पहला प्रतिवेदन सभा पटल पर रखता हूं।”

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्य मंत्रणा समिति की रिपोर्ट पेश की।

इस दौरान विपक्षी सदस्यों का शोरशराबा एवं नारेबाजी तेज हो गयी। इस पर श्री अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।




What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319