प्रदेश की सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने के लिए मतदान करें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की मतदाताओं से अपील

मध्य प्रदेश कांग्रेस
प्रदेश की सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने के लिए मतदान करें
--------------
विजयपुर-बुधनी के उपचुनावों में कांग्रेस को जितायें, लोकतंत्र बचायें
--------------
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की मतदाताओं से अपील
भोपाल, 08 नवम्बर, 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के विजयपुर और बुधनी में हो रहे उपचुनावों को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि प्रदेश की सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने और लोकतंत्र को बचाने मतदान करें। क्योंकि प्रदेश की मदहोश सरकार और नषे में चूर उसमें बैठे नेता लंबे समय से सत्ता में रहने के कारण सुख-सुविधा और साधन में फसकर उसमें जकड़कर गहरी नींद में सो गये हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि सरकार में बैठे भाजपा नेताओं को नींद से जगाने के लिए मतदान कर विपक्षी दल कांग्रेस को जितायें ताकि सरकार को जगाने का लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके।
श्री पटवारी ने बुधनी और विजयपुर की जनता से मतदान की अपील करते हुये कहा कि भाजपा ने जो वादे मोदी गारंटी के किये थे कि 3000 रूपये लाड़ली बहनों को मिलने लगेगें, लाड़ली बहना को भ्रमित कर उनसे वोट लिया गया, लेकिन आज भी उन्हें यह राशि नहीं दी जा रही है, किसानों से कहा 2700 रू. गेहूं का और 3100 रू. धान का देंगे, उन्हें नहीं दिये और भाजपा कहती है कि कांग्रेस यदि झूठ बोलती है तो सच क्या है मुख्यमंत्री जी वह प्रदेश की जनता को बतायें।
श्री पटवारी ने मतदाताओं से कहा कि सरकार ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दी, एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी, लगभग 35 विभागों में पैसा नहीं है, इसलिए पूरा प्रदेश हताहत हैं। भाजपा झूठ के पैरों पर सत्ता बनाती है और झूठ के पैरों पर ही खड़ी है। वहीं संवैधानिक पद पर बैठा मुख्यमंत्री अशोभनीय और अमार्यादित भाषा बोलता है कि जो छेडे़गा वह उसे छोड़ेंगे नहीं, उनकी गरिमा के विपरीत है।
श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ खुद बोलते हैं, प्रदेश की जनता को भ्रमित करते हैं, प्रदेश को शर्मसार करते हैं और विपक्ष पर आरोप लगाते हैं। मुख्यमंत्री और भाजपा को बताना पड़ेगा कि जनता को दी गई मोदी गारंटी का क्या हुआ? मप्र में कानून का राज नहीं, जनता का राज नहीं, माफियाओं का राज चल रहा है। यहां बेटियों को सुरक्षित रखने का माद्दा अब इस सरकार में नहीं बचा है। लगभग 20 बेटियों का रोज बलात्कार होता है। सरकार से हम आशा नहीं कर सकते कि बेटियों को लेकर वह अब कुछ कर सकती हों, यह सरकार निकम्मी है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम बेटियों की सुरक्षा के लिए जन जागरण अभियान चला रहे हैं। बुधनी और विजयपुर के मतदाताओं से हमारा आग्रह है कि सरकार को नीद से जगाने और लोकतंत्र को बचाने कांग्रेस को वोट करें, ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके।
What's Your Reaction?






