नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के दौरान स्थानीय छोला मंदिर थाना पुलिस ने किया संवाद

विद्यार्थियों ने लिया संकल्प, नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे
"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस ने किया संवाद
भोपाल। "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। एक तरफ पुलिस अधिकारी सक्रिय रूप से अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर समाज के प्रबुद्ध वर्ग का खासा समर्थन भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में पुराने शहर के थाना छोला मंदिर के अंतर्गत विवेक जागृति स्कूल में संवाद आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर संवाद कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों के साथ ही विद्यार्थियों ने भी नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






