शेयर बाजार ने गंवाई तेजी

शेयर बाजार ने गंवाई तेजी

Dec 12, 2023 - 22:09
 0  44
शेयर बाजार ने गंवाई तेजी

मुंबई 12 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका में फेड रिजर्व की चल रही बैठक में नीतिगत दरों को यथावत रखने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और रियल्टी समेत सत्रह समूहों में हुई मुनाफावसूली के दबाव में आज शेयर बाजार ने पिछले लगातार दो दिन की बढ़त गंवा दी।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 377.50 अंक लुढ़ककर 69551.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.70 अंक की गिरावट के साथ 20906.40 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत उतरकर 35,466.36 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत फिसलकर 41,284.01 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3905 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1744 लाभ जबकि 2047 नुकसान में रहे वहीं 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष 18 में तेजी रही।

बीएसई में आईटी, धातु और सर्विसेज समूह की 0.12 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर शेष 17 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज़ 0.01, सीडी 0.67, ऊर्जा 1.68, एफएमसीजी 0.28, वित्तीय सेवाएं 0.14, हेल्थकेयर 0.46, इंडस्ट्रियल्स 0.94, दूरसंचार 0.17, यूटिलीटीज़ 1.49, ऑटो 0.75, बैंकिंग 0.32, कैपिटल गुड्स 1.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.18, तेल एवं गैस 1.84, पावर 1.46, रियल्टी 1.82 और टेक समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत लुढ़क गया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.71, जर्मनी का डैक्स 0.25, जापान का निक्केई 0.16, हांगकांग का हैंगसेंग 1.07 और चीन का शंघाई कंपोज़िट 0.40 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में 91 अंक की बढ़त के साथ 70,020.68 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 70,033.64 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली शुरू होने से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 69,443.85 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 69,928.53 अंक के मुक़ाबले 0.54 प्रतिशत उतरकर 69,551.03 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 21,018.55 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,037.90 अंक के उच्चतम जबकि 20,867.15 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 20,997.10 अंक की तुलना में 0.43 प्रतिशत टूटकर 20,906.40 अंक रह गया।

इस दौरान सेंसेक्स कि नुकसान में रही कंपनियों में सन फार्मा 1.90, मारुति 1.87, टाइटन 1.71, इंडसइंड बैंक 1.71, रिलायंस 1.43, एनटीपीसी 1.37, एलटी 1.22, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.08, कोटक बैंक 1.05, एचडीएफसी बैंक 1.01, इंफ़ोसिस 0.85, टाटा मोटर्स 0.76, टेक महिंद्रा 0.55, भारती एयरटेल 0.52, एसबीआई 0.33, एशियन पेंट 0.30, नेस्ले इंडिया 0.25, आईसीआईसीआई बैंक 0.18 और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.09 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, अल्ट्रासिमको 1.87, एक्सिस बैंक 1.28, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.07, टीसीएस 0.82, विप्रो 0.43, बजाज फाइनेंस 0.26, पावरग्रिड 0.22, आईटीसी 0.18, बजाज फिनसर्व 0.17, टाटा स्टील 0.08 और एचसीएल टेक ने 0.05 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319