भोपाल - साईं गर्ल्स हॉस्टल से युवती का अपहरण, फिर की गई छेड़छाड़*

थाना गोविंदपुरा
*भोपाल - साईं गर्ल्स हॉस्टल से युवती का अपहरण, फिर की गई छेड़छाड़*
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला...
साईं गर्ल्स हॉस्टल से एक युवती का किया गया अपहरण...
आरोपी युवती को जबरन हॉस्टल से ले गया...
पीड़िता के साथ की गई छेड़छाड...
पुलिस ने आरोपी तनिष्क जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया...
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस...
हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल...
घटना दिनांक समय- 06/07/25
नाम फरियादी- अनामिका उम्र 19 वर्ष( परिवर्तित नाम)
नाम आरोपी – तनिष जैन
पीड़िता को उसके साथ पढ़ने वाले एक लड़के के द्वारा डरा धमका के अपने साथ ले जाया गया वहां पर इसकी अनुमति के बिना उसको टच किया गया उसने उसे अश्लील बातें की गई आरोपी द्वारा लगातार उसका पीछा किया जा रहा था पीड़िता के द्वारा अपने परिजनों को बताया गया हमने कहा हमको वाशरूम जाना है तो वो वहीं रिसेप्शन मे ही बत्तमीजी कर रहा था। पीड़िता आरोपी से बात नहीं करना चाहती थी फिर भी जबरदस्ती उससे बात करने का प्रयास किया जा रहा था उसको गाड़ी मे बैठने के लिए बोला लेकिन वह गाड़ी में नहीं बैठी नहीं बैठ रहे थे तो फिर तनिष गाड़ी से राड निकाल कर लाया तो फिर पीड़िता डर गई। उसकी गाड़ी मे बैठ गये । होटल मे लेकर जाने का प्रयास किया गया । पीड़िता के द्वारा उसको धक्का देकर साइड कर दिया था । उसको जबरजस्ती पकड़ रहा था । आवेदन पर से आरोपी तनिष जैन के विरूद्ध अप.क्रमांक 410/25 धारा 75(1)(i),78(1)(ii),140(3),351(3)बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी तनिष जैन की तलाश जारी है । प्रकरण मे विवेचना जारी है ।
What's Your Reaction?






