राज्य में अब तक बने एक करोड़ से अधिक आयुष्मान:चिरायु कार्ड

Jan 8, 2024 - 21:03
 0  77
राज्य में अब तक बने एक करोड़ से अधिक आयुष्मान:चिरायु कार्ड

चंडीगढ, हरियाणा में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ अंत्योदय परिवारों तक पहुंचाने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गयी चिरायु हरियाणा योजना के तहत राज्य में अब तक कुल एक करोड़ तीन लाख से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाये जा चुके हैं, जिनमें 74,33,548 चिरायु कार्ड तथा 28 लाख 89 हजार आयुष्मान कार्ड शामिल हैं। सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में बताया कि आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में लगभग नाै लाख मरीजों के इलाज के लिये 1130 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को ही शामिल किया गया था, जिनका नाम एसईसीसी-2011 के डाटा में था, इससे प्रदेश के लगभग 9.36 लाख परिवारों को लाभ मिला, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से इस योजना का दायरा बढ़ाकर चिरायु हरियाणा योजना शुरू की और सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया। इससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुये। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अब 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी इस योजना में लाकर चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है, ताकि पैसे के अभाव में कोई गरीब परिवार गंभीर बीमारियों के इलाज से वंचित न रहे सकें। ऐसे परिवार मात्र 1500 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य में 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले लगभग 8 लाख परिवार हैं, जो अब इस योजना के दायरे में आते हैं। इस प्रकार, आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा योजना में लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के लिये हरियाणा दिवस के अवसर पर 1 नवंबर, 2023 से नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ किया था, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 है। प्रथम चरण में 39,534 परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। 9700 से अधिक परिवारों, जिन्होंने पांच नवंबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक पोर्टल के माध्यम से 1500 रुपये का भुगतान किया है, उन्हें एक जनवरी, 2024 से योजना का लाभ एक वर्ष की अवधि तक जारी रहेगा। नववर्ष 2024 में मुख्यमंत्री ने एक ओर बड़ी सौगात देते हुये आशा वर्कर्स सहित अन्य श्रेणियों को भी इस योजना में लाने का निर्णय लिया है। एक जनवरी, 2024 से 4754 आशा वर्कर्स, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये है, तथा 24051 एचकेआरएन कर्मचारी जो ईएसआई या ऐसी अन्य किसी योजनाओं के अंतर्गत कवर नहीं होते, उन्हें भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 7814 अनुबंध कर्मचारियों को भी आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा। उपरोक्त सभी श्रेणियों को 1500 रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष के मामूली अंशदान पर योजना का लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319