MP Election Results : कमलनाथ ने स्वीकार की हार, बीजेपी को दी बधाई

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में
आज पार्टी की पराजय स्वीकार करते हुए कहा कि वे जनता का फैसला स्वीकार करते हैं।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी महत्वपूर्ण पोस्ट में लिखा है, “चुनाव परिणाम में मध्यप्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्यप्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले। मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्यप्रदेश के मतदाता पर विश्वास है। मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्यप्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके।”
What's Your Reaction?






