भोपाल लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

Jun 30, 2025 - 19:55
 0  1091
भोपाल लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार
भोपाल लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़*

 *भोपाल लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार*

भोपाल, 30 जून 2025 —

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में आज लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए *पटवारी उज्जवल उपाध्याय* को *₹9000 की रिश्वत* लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

शिकायत *प्रदीप माली*, निवासी तहसील हुजूर, जिला भोपाल द्वारा की गई थी, जिसमें बताया गया था कि ग्राम गोलखेड़ी में *उसकी पैतृक ज़मीन के फोती नामांतरण* के एवज में पटवारी उज्जवल उपाध्याय रिश्वत की माँग कर रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद *पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर* ने ट्रैप *टीम गठित की, जिसमें टीम प्रभारी दिलीप झरवड़े, उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह पटेल* सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

टीम ने आज *गोलखेड़ी स्थित नायरा पेट्रोल पंप* के पास ट्रैप ऑपरेशन चलाया और आरोपी पटवारी को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

*कार्रवाई जारी है।*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Name Ankit Dwivedi Siddhi news Times editor and chief 8319772319